Advertisement
06 November 2017

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज का नाम पैराडाइज पेपर्स में शामिल

शौकत अजीज. फाइल फोटो.

पनामा पेपर्स में नाम आने की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी। पनामा पेपर्स के करीब 18 महीने बाद सामने आए पैराडाइज पेपर्स लीक में पाकिस्तान के एक और पूर्व प्रधानमंत्री का नाम आया है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज का नाम पैराडाइज पेपर्स में शामिल है।

68 साल के अजीज वर्ष 2004 से 2007 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे।

Advertisement

अमेरिका स्थित इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जनर्लिस्ट्स (आईसीआईजे) और 95 मीडिया भागीदारों ने पैराडाइज दस्तावेज जारी किया है जिससे यह खुलासा हुआ है। इस वैश्विक जांच में खुलासा किया गया है कि दुनिया के कुछ ताकतवर लोगों और कंपनियों ने विदेशों में निवेश किये। इसमें 31,000 लोगों या इकाइयों के नाम हैं।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है कि अजीज अंटार्कटिक ट्रस्ट से जुड़े हैं। इसका गठन उन्होंने किया ओर इसमें उनकी पत्नी, बच्चे और पोतियों के लाभार्थियों के रूप में नाम हैं।

अजीज ने 1999 में वित्त मंत्री बनने से पहले अमेरिकी राज्य डेलवेयर में ट्रस्ट का गठन किया। उस समय वह सिटी बैंक में काम कर रहे थे।

वित्त मंत्री या प्रधानमंत्री रहते उन्होंने ट्रस्ट के नाम की घोषणा नहीं की।

वर्ष 2012 में एक आंतरिक मेमो में विधि कंपनी एप्पलबी के एक अनुपालन अधिकारी ने रेखांकित किया कि अजीज ने अपनी संपत्ति के बारे में गलत जानकारी दी और वह भ्रष्टाचार तथा गड़बड़ी में शामिल रहे हैं।

सितंबर 2015 में अंटार्कटिक ट्रस्ट को बंद कर दिया गया और संबंधित फाइल को एप्पलबी के आंतरिक डाटाबेस से हटा दिया गया।

(पीटीआई से इनपुट के साथ)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, shaukat aziz, paradise papers leak
OUTLOOK 06 November, 2017
Advertisement