Advertisement
08 April 2019

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के सचिवालय में लगी आग, राहत कार्य जारी

File Photo

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कार्यालय में आग लगने की खबर है। एएनआई के मुताबिक, जिस इमारत में आग लगी है, उसके छठें तल पर पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री का सचिवालय है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पांचवें तल पर प्रधानमंत्री इमरान खान मौजूद थे। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। इस बाबत इमरान खान या सरकार की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

राहतकर्मी मौजूद

फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल सकी है इस आग से कितना नुकसान हुआ है। अभी तक सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। बयान आने के बाद ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि जान-माल की कितनी क्षति हुई है। इमारत के छठें तल पर भारी फोर्स तैनात है। घटनास्‍थल पर अग्निशमन दल की गाड़ियां और राहतकर्मी मौजूद हैं।

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan media, fire, Prime Minister, Imran Khan Secretariat
OUTLOOK 08 April, 2019
Advertisement