भारत ने हमला किया तो पाकिस्तान जवाब देगा: इमरान खान
पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। कई दिनों की चुप्पी के बाद इमरान खान ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान का हाथ ही नहीं है। इमरान ने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के इस्लामाबाद पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर हम पर हमला हुआ तो पाकिस्तान भी जवाब देगा। अपने कुछ देर के संबोधन में इमरान ने एक बार फिर कश्मीर पर बात रखी।
'हमें इससे क्या फायदा होगा?'
उन्होंने कहा, 'मेरा बयान भारत सरकार के लिए है। आपने पाकिस्तान सरकार पर बगैर किसी सबूत के इल्जाम लगाया। हम आतंक पर बात करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को इससे क्या फायदा है? पाकिस्तान क्यों करेगा ऐसा जब पाकिस्तान स्थिरता की तरफ जा रहा है? हमारे यहां दहशतगर्दी नीचे जा रही है। यह नया पाकिस्तान है।'
'आप सबूत दें, हम कार्रवाई करेंगे'
इमरान खान ने कहा, 'आपको अतीत में ही फंसे रहना है और कश्मीर के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा दें। कश्मीर पर हम बातचीत के लिए तैयार हैं। हम जांच के लिए तैयार हैं। मैं भारत सरकार को बताना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान में किसी के खिलाफ सबूत मिलता है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मैं आपको गारंटी देता हूं। अगर कोई पाकिस्तान की जमीन का गलत इस्तेमाल कर रहा है तो ये हमारे हितों के खिलाफ है।'
'पाकिस्तान को दहशतगर्दी से सबसे ज्यादा नुकसान'
उन्होंने कहा, 'जब भी हम भारत से बातचीत की बात करते हैं, भारत कहता है पहले दहशतगर्दी पर बात हो। पाकिस्तान को सबसे ज्यादा दहशतगर्दी से नुकसान हुआ है। 70 हजार पाकिस्तान इसकी वजह से मारे गए हैं। हमारा 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। भारत में इस पर बात हो कि आखिर क्या वजह है कि कश्मीर के जवान इस मुकाम पर पहुंच गए हैं, कि उनके अंदर से मौत का खौफ उतर गया है। बातचीत से मसला हल होगा। आर्मी के जरिए कश्मीर समस्या का समाधान करने से आज तक अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो क्या आगे हो जाएगा? क्या इस पर बात नहीं होनी चाहिए?'
'पाकिस्तान पर हमला हुआ तो हम जवाब देंगे'
इमरान ने आखिर में कहा, 'हम सुन रहे हैं कि बहुत से मीडिया वाले, नेता कह रहे हैं कि पाकिस्तान को सबक सीखाना चाहिए। आपका चुनावी साल है, इससे आपको फायदा मिलेगा अगर पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो पाकिस्तान जवाब देने की सोचेगा नहीं बल्कि जवाब देगा। जंग शुरू करना तो इंसान के हाथ में है लेकिन जंग खत्म करना इंसान के हाथ में नहीं है।'
भारतीय सुरक्षा बलों ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
इससे पहले भारतीय सेना ने कहा कि पुलवामा हमले के 100 घंटे से भी कम समय में कश्मीर में जैश के नेतृत्व को खत्म कर दिया गया है। साथ ही कश्मीर की माताओं से अपील की कि वे अपने बेटों से आतंक का रास्ता छोड़ने को कहें। यदि उन्होंने (बेटों ने) बंदूक उठाई तो वे मारे जाएंगे। सेना ने घाटी के पत्थरबाजों को भी चेतावनी दी।
सुरक्षा बलों (आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस) ने श्रीनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कहा गया, "जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान आर्मी का ही बच्चा है। पुलवामा हमले में पाक आर्मी भी शामिल है। जैश ने हमेशा सुरक्षाबलों पर हमला किया है। हमारा ध्यान उसे खत्म करने पर है। हम इसमें बेहतर कर रहे हैं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआरपीफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजी ढिलन्न, श्रीनगर के आईजी एसपी पाणी, सीआरपीएफ के आईजी जुल्फिकार हसन और जीओसी विक्टर फोर्स के मेजर जनरल मैथ्यू मौजूद थे।
साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिनार कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलन्न ने जानकारी दी कि सुरक्षाबलों ने 100 घंटे के अंदर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान को मार गिराया। उन्होंने यहां से घाटी के पत्थरबाजों को भी चेतावनी दी।
ढिलन्न ने कहा कि हम लोग पिछले काफी समय से जैश ए मोहम्मद के आतंकियों पर नजर बनाए हुए थे। जैश के आतंकियों ने ही पुलवामा में आतंकी हमला किया था। हमने पुलवामा हमले के 100 घंटे के अंदर घाटी में मौजूद जैश की लीडरशिप को खत्म कर दिया है।
पत्थरबाजों को चेतावनी, माताओं से अपील
लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिलन्न ने जम्मू-कश्मीर के पत्थरबाजों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक मुठभेड़ की जगह पर ना आए, ना ही मुठभेड़ के दौरान और ना ही बाद में। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा होता है तो उन्हें भी एक्शन लेना होगा।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर की महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को समझाएं और उन्हें सरेंडर करने को कहें। उन्होंने कहा कि सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है, अब अगर जो भी सेना के खिलाफ बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि कोई भी नागरिक घायल हो।
‘जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का बच्चा’
उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान का बच्चा है, यहां कितने गाजी आए और कितने चले गए। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई जैश-ए-मोहम्मद को कंट्रोल कर रही है। पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान ही था, जिसे मार गिराया गया है। उन्होंने आतंकियों को खुली चेतावनी दी और कहा कि जो भी आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसेगा, वह जिंदा नहीं बचेगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर आईजी एसपी पाणी ने कहा कि पिछले साल हमने जैश के 58 आतंकियों को मार गिराया था, इस साल भी 12 जैश आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है।
ढिल्लन ने कहा, "ठंड और खराब मौसम के कारण घुसपैठ की घटनाएं बढ़ी हैं, जिन्हें हम रोकने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। कश्मीर घाटी में हम आतंकियों को खत्म करने में लगे हैं।"