05 December 2017
पाकिस्तान में लड़के ने लिखा हिंदुस्तान जिंदाबाद, मुकदमा दर्ज
हिंदुस्तान में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे यदाकदा सुनाई दे जाते हैं। लेकिन हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा सीमा पार से कम ही सुनाई देता है। इस बार पाकिस्तान के एक लड़के ने अपने घर की दीवार पर हिंदुस्तान जिंदाबाद लिख दिया।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में साजिद शाह नाम के एक लड़के ने नारा अमाजी इलाके के अपने घर की बाहरी दीवार पर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लिखा तो उसके पड़ोसी परेशान होगा गए।
पुलिस ने स्थानीय अखबार को बताया कि कई लोगों ने दीवार की फोटो खींच कर उन्हें भेजी। कुछ लोगों ने शिकायत की। शिकायत में लिखा गया है कि साजिद की इस हरकत से उनके राष्ट्रीय सम्मान को चोट पहुंची है। स्थानीय कुच लोगों ने साजिद से दीवार पर लिखा नारा मिटाने को भी कहा था। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है।