इंदिरा नूयी फारच्युन की सूची में दूसरी सबसे ताकतवर महिला
वर्ष 2015 में भी वह इसी पायदान पर थी जबकि 2014 में वह तीसरे पायदान पर थी। सूची में प्रमुख कंपनियों के 22 सीईओ तथा आला अफसर हैं। इस साल की सूची में नौ ऐसी महिलाएं हैं जो पहली बार सूची में शामिल हुई हैं। लगातार 10 साल से सीईओ का कार्यभार संभाल रही नूयी के बारे में फारच्युन ने कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है जिससे लगे कि वह धीमी पड़ रही हैं।
पिछले एक साल में पेप्सीको का बाजार पूंजीकरण 18 प्रतिशत बढ़कर 155 अरब डालर हो गया। यह स्थिति तब है जब अंतरराष्ट्रीय उतार-चढ़ाव से 2015 की कमाई प्रभावित हुई। पेप्सीको की 2015 में बिक्री पांच प्रतिशत घटी है जबकि उसका लाभ 13 प्रतिशत घटा। मैरी बारा ने सबसे शक्तिशाली महिला का तमगा इस वर्ष भी बरकरार रखा है। एक वर्ष के दौरान वाहन कंपनी की आय सुधरकर 152.4 अरब डालर हो गई।
सूची में 10 शक्तिशाली महिलाओं में लाकहीड मार्टिन की मैरीलीन हेवसन (तीसरे), आईबीएम की गिनी रोमेटी (चौथे), फिडेलिटी इनवेस्टमें की अबीगेल जानसन (पांचवें) , फसेबुक की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (छठे), हेवलेट पैकार्ड इंटरप्राइज की मेग व्हाइटमैन (सातवें), जनरल डायनेमिक्स की फेब नोवाकोविक (आठवें), मोंडेलेज इंटरनेशनल की इरेने रोजनफील्ड (नौवें) तथा ओराकल की साफरा काट्ज (10वें) शामिल हैं।
भाषा