Advertisement
28 September 2019

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, जेयूआई नेता समेत तीन की मौत

File Photo

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शनिवार की शाम जबरदस्त बम विस्फोट हुआ। इसमें जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना मोहम्मद हनीफ समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। विस्फोट अफगानिस्तान से सटे किला अब्दुल्लाह जिले के चमन क्षेत्र में हुआ, जिसके चलते आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए और कई इमारतें भी हिल गईं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, इस विस्फोट की चपेट में आए जमात उलेमा-ए-इस्लाम फजल के नेता मौलाना मुहम्मद हनीफ को क्वेटा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बाइक में लगाया गया था बम

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बम सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में लगाया गया था जो मौलाना हनीफ के दफ्तर के बाहर खड़ी थी। जैसे ही हनीफ दफ्तर से बाहर आए, विस्फोट हो गया।

जिस चमन क्षेत्र में यह विस्फोट हुआ उसे बलूचिस्तान में एक संवेदनशील शहर माना जाता है क्योंकि यह अफगानिस्तान के कंधार राज्य की सीमा से जुड़ा हुआ है।

पहले भी हुए हैं विस्फोट

इससे पहले अगस्त में बलूचिस्तान में क्वेटा के पास कुचलाक की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ था। यह इतना तेज था कि मस्जिद की छत नीचे आ गई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हुए थे। मई 2017 में, जेयूआई-एफ नेता और पूर्व सीनेट के उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी को मस्तंग क्षेत्र में उनके काफिले पर आत्मघाती हमले में चोटें आई थीं। इस हमले में कम से कम 28 लोग मारे गए और 39 अन्य घायल हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Political, leader, two, others, killed, Pak, blast, report
OUTLOOK 28 September, 2019
Advertisement