Advertisement
17 September 2018

19 करोड़ डॉलर में बिकी दुनिया की मशहूर 'टाइम' मैगजीन

File Photo

अमेरिकी मीडिया कंपनी मेरेडिथ कॉर्प ने मशहूर ‘टाइम’ मैगजीन को बेच दिया है। सेल्सफोर्स के सह-संस्थापक मार्क बेनीऑफ और उनकी पत्नी ने इस मैगजीन को 19 करोड़ डॉलर (190 मिलियन डॉलर) में खरीदा। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक, यह पत्रिका सेल्सफोर्स के चार सह-संस्थापकों में एक मार्क बेनीऑफ को 190 मिलियन डॉलर में बेची गई है।

मेरेडिथ कॉर्पोरेशन की ओर से बताया गया कि टाइम मैगजीन का सौदा 190 मिलियन डॉलर में हुआ है। इसे बेनॉफ दंपति को बेचा जा रहा है। बेनॉफ क्लाउड कंप्यूटिंग की अगुवा कंपनी सेल्फफोर्स के को-फाउंडर हैं। मेरेडिथ की घोषणा में कहा गया कि बेनॉफ दंपति टाइम मैगजीन के रोजाना के पत्रकारिता संबंधी कार्यों और फैसलों में शामिल नहीं रहेंगे। ये फैसले टाइम की मौजूदा एक्जीक्यूटिव लीडरशिप ही लेगी।

मेरेडिथ के प्रेसीडेंट और सीईओ टॉम हार्टी ने कहा, 'हम टाइम ब्रैंड के लिए मार्क और लाइनी बेनॉफ जैसे खरीददारों को पाकर काफी खुश हैं। पिछले 90 सालों में टाइम सबसे अहम घटनाओं और सबसे असरदार कहानियों का साक्षी रहा है, जिन्होंने वैश्विक संवाद को आकार दिया।'

Advertisement

सेल्सफोर्स ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ की दिग्गज कंपनी है। ‘पीपल’ और ‘बेटर होम्स एंड गार्डन्स’ जैसी पत्रिकाओं का प्रकाशन करने वाली मेरेडिथ ने आठ महीने पहले ‘टाइम इन्क’ की चार पत्रिकाओं को मार्च में बेचने की पेशकश की थी। ‘टाइम’ के बाद अब बची हुई तीन पत्रिकाओं फॉर्च्यून, मनी और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड की बिक्री की बिक्री के संबंध में बातचीत जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: time magazine, 190 million dollars
OUTLOOK 17 September, 2018
Advertisement