04 May 2019
अमेरिका के फ्लोरिडा में 136 यात्रियों को ले जा रहा बोइंग विमान नदी में गिरा, सभी सुरक्षित
अमेरिका की फ्लोरिडा नदी में बोइंग 737 विमान गिर गया। विमान में 136 लोग सवार थे। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विमान से रेस्क्यू किए गए लोगों को चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
नौसेना एयर स्टेशन जैक्सनविले का कहना है कि यह घटना शुक्रवार रात नौ बजकर 40 मिनट पर घटी जब विमान क्यूबा से आ रहा था। विमान नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से उड़ा और सीधे सेंट जॉन्स नदी में जा गिरा। यह एक कर्मशियल विमान था। विमान में सवार 143 लोगों में से 136 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे। गमीमत रही कि विमान गहरे पानी में क्रैश नहीं हुआ इसलिए वह डूबा नहीं और विमान में मौजूद सभी लोगों की जान बच गई। घटनास्थल पर बचाव कार्य चल रहा है। इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।