Advertisement
06 June 2017

काबुल में भारतीय दूतावास के भीतर ग‌िरा रॉकेट, कोई घायल नहीं

यह रॉकेट कंपाउंड में स्थ‌ित वॉलीबॉल कोर्ट के पास गिरा। कोर्ट के नजदीक ही भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा का आवास है। दूतावास के अन्य कर्मचारी भी यहीं रहते हैं। स्थानीय ‌रिपोर्टों के अनुसार यह घटना अफगा‌न‌‌िस्तान के समयानुसार करीब 11.15 बजे की है।

यह घटना उस समय हुई है जब काबुल में प‌िछले सप्ताह हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन हमलों में 150 लोगों की जान गई थी। आज ही काबुल में शांत‌‌ि की स्थापना के ल‌िए एक बैठक चल रही है। इस बैठक में भारत समेत 23 देशों के प्रत‌िन‌‌िध‌ि ह‌िस्सा ले रहे हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: काबुल, अफगान‌िस्तान, भारतीय, दूतावास, रॉकेट
OUTLOOK 06 June, 2017
Advertisement