Advertisement
24 January 2018

आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के प्रमुख दिल्ली पहुंचे

File Photo

गुरुवार से शुरू होने वाले भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दस आसियान राष्ट्रों के प्रमुख दिल्ली पहुंच गए हैं। यह सभी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 25 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन में आसियान देश समुद्री क्षेत्र में व्यापार, सहयोग और सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।

आसियान देशों में थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस और ब्रुनेई शामिल हैं। भारत-आसियान संबंधों के 25 साल पूरे होने वाले सम्मेलन को खासा अहम माना जा रहा है।  विशेषज्ञों का मानना है कि यह सम्मेलन भारत के लिए इन देशों के समक्ष व्यापार और संपर्क जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में अपने आप को एक शक्तिशाली सहयोगी के तौर पर पेश करने का अहम मौका हो सकता है। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ASEAN, bialateral, ties, silver jubilee, आसियान, प्रमुख
OUTLOOK 24 January, 2018
Advertisement