Advertisement
25 December 2017

काबुल में अफगान जासूसी इंटेलिजेंस एजेंसी के बाहर धमाका, 6 की मौत

File Photo

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, तीन अन्य घायल हुए हैं।

पीटीआई के मुताबिक, सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की जासूसी एजेंसी राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कार्यालय के पास आकर खुद को उड़ा लिया। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।  

 

Advertisement

हमले की जानकारी देते हुए अंतरिम मंत्रालय के नजीब दानिश ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमले में मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे जो धमाके के वक्त एक कार में सवार होकर वहां से गुजर रहे थे।

 

फिलहाल हमलावर के निशाना पर कौन था यह साफ नहीं हो पाया है वहीं किसी ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह धमाका आईएस द्वारा पिछले हफ्ते इसी एजेंसी के ट्रेनिंग सेंटर पर किए गए हमले के बाद हुआ है।

अफगान नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के हेडक्वार्टर के बाहर के एख शख्स ने अपने आप को बम से उड़ा दिया। हालांकि, एक सप्ताह पहले आईएस ने अफ्गानिस्तान के नेशनल डायरेक्टोरेट के सिक्योरिटी सेंटर को उड़ाने की कोशिश की थी। अफगानिस्तान में सिक्योरिटी फॉर्सेस और आर्मी कैंपों को आतंकी लगातार निशाना बना रहे हैं।

 

आज हुए धमाके के बाद अफगानिस्तान के स्पोक्सपर्सन इस्माइल कौसी ने कहा कि इस इसमें तीन लोगों की जान चली गई है और एक घायल हुआ है, जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Six dead, suicide attack, near Afghan spy agency
OUTLOOK 25 December, 2017
Advertisement