अफगानिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने 6 भारतीयों को किया अगवा, तालिबान पर शक
अफगानिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने छह भारतीयों समेत सात लोगों को अगवा कर लिया है। एएनआई के मुताबिक, अफगानिस्तान के बाघलान इलाके से बंदूकधारियों ने एक भारतीय कंपनी में काम करने वाले कुल सात लोगों को बंदूक के बल पर अगवा कर लिया। टोलो न्यूज के मुताबिक, अगवा लोगों में छह भारतीय और एक अफगान नागरिक हैं। सभी केईसी नाम की कंपनी के कर्मचारी हैं। आतंकी संगठन तालिबान पर इन भारतीयों को अगवा करने का शक जताया जा रहा है।
Six Indians abducted in Afghanistan's Baghlan, reports TOLO News
— ANI (@ANI) May 6, 2018
यह घटना रविवार को उस समय हुई, जब ये लोग इलाके में यात्रा कर रहे थे। केईसी कंपनी के इन सात कर्मचारियों को बघलान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खोमरे शहर के बाग-ए-शमल गांव से अगवा किया गया। यह भारतीय कंपनी इलाके में बिजली का काम करती हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया, 'भारतीयों के अगवा होने के मामले में हम काबुल (अफगानिस्तान की राजधानी) के संपर्क में हैं।'
The Ministry of External Affairs spokesperson #RaveeshKumar says #India is in touch with #Kabul over the abduction of six Indians in #Afghanistan
AdvertisementRead @ANI Story | https://t.co/RrT8HlrJgx pic.twitter.com/o0WtZtsZ0g
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2018