सुषमा स्वराज की नेपाल यात्रा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी नेपाल यात्रा के दौरान वहां हुए शांतिपूर्ण और सफल ढंग से त्रिस्तरीय चुनाव कराने के लिए सरकार और वहां की जनता को बधाई दी। स्वराज दो दिन की नेपाल यात्रा पर हैं।
सुषमा स्वराज ने नेपाल के सभी राजनेताओं को यह संदेश दिया है कि भारत सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार के साथ द्विपक्षिय गठबंधन चाहती है। ताकि दोनों ही देशों के बीच आपसी परस्पर और नेपाल सरकार के साथ सहयोग की अपेक्षा बनी रहे।
सुषमा स्वराज दोनों देशों के बीच राजनैतिक भागीदारी की के सहयोग की अपेक्षा के लिए दो दिन के राजनीतिक दौरे पर हैं। नेपाल ने वामपंथी गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हुआ है। स्वराज ने कहा, पिछले साल नवंबर-दिसंबर में हुए चुनाव के बाद भारत की ओर से यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा है।
अपनी यात्रा में वह नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन केपी शर्मा औली (यूनीफाइड मार्कसिस्ट लेनिनस्ट) (सीपएल-यूएमएल), पुष्प कमल दहल, और अन्य नेताओं से मिलीं और सभी को बधाई दी।