10 May 2025
तालिबान के नेतृत्व वाली अफगान सरकार ने पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान पर हमला किया
file photo
काबुल में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने शनिवार को पाकिस्तान के इस दावे का खंडन किया कि भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान पर हमला किया है और कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
हुर्रियत रेडियो के अनुसार, अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्ला ख्वारज़मी ने पाकिस्तान के दावों को "झूठा" करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आरोप "निराधार" हैं।
खामा प्रेस ने अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "अफगानिस्तान पूरी तरह सुरक्षित है। ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।" भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को "झूठा" और "पूरी तरह हास्यास्पद दावा" बताया है।
Advertisement
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत द्वारा दागी गई मिसाइलों में से एक अफगान क्षेत्र में गिरी।