न मुकदमा हो, न गिरफ्तारी और --इस्तीफे से पहले इमरान खान ने रखी 3 शर्तें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कह चुके हैं कि वो आखिरी ओवर तक पाकिस्तान के लिए खेलेंगे। अब अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इस्तीफा देने के लिए देश के सामने इमरान खान ने तीन शर्तें रख दी हैं। हालांकि अब उनके पास वोटिंग में जाने के आलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम इमरान ने कहा है कि पद छोड़ने के बाद उनकी गिरफ्तारी न की जाए। शाहबाज शरीफ की जगह किसी और को प्रधानमंत्री बनाया जाए और पद छोड़ने के बाद उनके खिलाफ एऩएबी के तहत कोई भी केस न दर्ज किया जाए। ये जानकारी जियो न्यूज के हवाले से सामने आई है।
वहीं,इमरान खान के दो मंत्रियों ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपना बायो बदलकर खुद को पूर्व मंत्री बता दिया है। सूचना मंत्री फवाद चौधरी और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपना बायो बदल दिया और खुद को पूर्व मंत्री बता दिया।
पीएम इमरान खान ने नेशनल असेंबली में विचाराधीन अविश्वास प्रस्ताव के बीच कैबिनेट का आपात सत्र बुलाया है। महत्वपूर्ण फैसलों के साथ पीएम हाउस में रात 9:00 बजे सत्र निर्धारित है। अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में वोटिंग कराने से स्पीकर असद कैसर ने इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराकर इमरान खान के साथ धोखा नहीं कर सकता। मैं इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार हूं.।
इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की थी, जिसमें संसद बहाली, बहुमत परीक्षण के आदेश की समीक्षा की मांग की गई हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक इमरान की याचिका को स्वीकार नहीं किया है।