Advertisement
21 July 2023

यह भारत का मामला है, इंसानों की पीड़ा देखकर हमारा दिल दुखता है: अमेरिका के शीर्ष राजनयिक ने मणिपुर पर कहा

ट्विटर

भारत में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक एरिक गार्सेटी ने मणिपुर में जारी हिंसा को भारत का ‘आंतरिक मामला’ करार दिया और कहा कि इंसानों की पीड़ा देखकर दिल दुखता है।

गार्सेटी ने मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वीडियो नहीं देखा है। मैं पहली बार इसके बारे में सुन रहा हूं। लेकिन जैसा मैंने पहले कहा था, जब भी मानवीय पीड़ा होती है, तो हमारा दिल दुखता है….।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है।

Advertisement

अमेरिकी राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पिछले महीने अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में ‘सबसे असाधारण’ यात्रा थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'an Indian matter'; 'our' hearts break, human suffering: America's top diplomat in New Delhi, Eric Garcetti, Manipur
OUTLOOK 21 July, 2023
Advertisement