Advertisement
12 April 2018

ट्रंप ने कहा, 'ISIS से छुटकारा दिलाने में हमारी बड़ी भूमिका, 'थैंक यू अमेरिका' कहां है?'

File Photo

सीरिया में हुए कथित केमिकल अटैक के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप सीरिया के राष्ट्रपति असद से नाराज हैं। उन्होंने असद को जानवर कहते हुए कीमत भुगतने की धमकी भी दी थी। गुरुवार को ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने यह कभी नहीं कहा कि सीरिया पर हमला कब होगा। यह बहुत जल्द भी हो सकता है और देर में भी। मेरे शासन में अमेरिका ने ISIS से छुटकारा दिलाने में बड़ा काम किया है। हमारा 'थैंक्यू अमेरिका' कहां है?'

राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह सीरिया से अपने सैनिक निकालना चाहते हैं। हालांकि दमिश्क के पास सीरियाई सेना के कथित तौर पर रासायनिक हमले के बाद उनका मूड बदल गया। माना जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी ट्रंप मिसाइल हमले के आदेश दे सकते हैं।

सीरिया में सैन्य हमले के बाद रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी थी। ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की हिमायत करने पर रूस को चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा कि असैन्य लोगों पर रासायनिक हथियारों के हमले के जवाब में अमेरिकी मिसाइलें आएंगी। 'रूस, तैयार रहो क्योंकि तुम्हें इस हमले का हिस्सा नहीं होना चाहिए। तुम्हें लोगों की मौत का मजा नहीं लेना चाहिए।'

Advertisement

पिछले सप्ताह डौमा में हुए केमिकल अटैक में कम से कम 70 लोग मारे गए थे। वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस अटैक में नर्व गैस का इस्तेमाल किया गया था, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया और उनके मुंह से झाग निकलने लगा।

दुनिया के कई देशों ने असद सरकार की आलोचना की है। हालांकि सीरिया के सहयोगी रूस ने साफ कहा है कि कोई केमिकल अटैक नहीं हुआ है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि रूसी विशेषज्ञों को सीरियाई विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर डौमा से रासायनिक हमले के कोई निशान नहीं मिले हैं। वहीं, पर्यवेक्षकों ने कथित केमिकल अटैक में 150 से ज्यादा लोगों के मरने की बात कही है। इनमें कई बच्चे भी हैं। हालांकि सांस लेने में तकलीफ के बाद 500 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: US, Thank you America, donald trump, united states
OUTLOOK 12 April, 2018
Advertisement