Advertisement
14 October 2018

योग्य और हमारी मदद कर सकने वाले लोग ही आएं अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप

File Photo

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि योग्य और मदद कर सकने वाले लोग देश में आएं और व्यक्ति अवैध तरीके से सीमा के अन्दर घुसपैठ ना करें।

ट्रंप ने शनिवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं सीमाओं पर बहुत सख्त हूं। हम लोग सीमाओं पर बहुत सख्त रहे हैं। लोग हमारे देश में कानूनी तरीके से आए हैं, अवैध तरीके से नहीं। मैं चाहता हूं कि वे योग्यता के आधार पर आएं।’’

अवैध आप्रवासन के मुद्दों पर सवालों के जवाब में राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि वह चाहते हैं कि लोग योग्यता के आधार पर आएं। इस कदम से भारत जैसे देशों से प्रौद्योगिकी पेशेवरों को मदद मिल सकती है।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्या चाहता हूं योग्यता। मैं चाहता हूं कि काफी लोग आएं। हमारे देश में फिर से बेहतरीन कार कंपनियां आ रही हैं। पिछले 35 वर्षों में ऐसा नहीं हुआ है। फॉक्सकॉन जैसी कंपनियां हैं, जो विस्कॉन्सिन में विशाल संयंत्र लगाने जा रही है।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि लोग आएं लेकिन हम चाहते हैं कि वे योग्यता के आधार पर आएं। हम ऐसे लोगों को चाहते हैं जो हमारी मदद करें। यह बहुत महत्वपूर्ण है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: USA, President donald trump, america
OUTLOOK 14 October, 2018
Advertisement