VIDEO: नवाज शरीफ के पोते और नाती ने प्रदर्शनकारी को मारा, लंदन पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नवासे जुनैद सफदर और पोते जकारिया हुसैन को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व पीएम के नवासे जुनैद सफदर और पोते जकारिया हुसैन पर आरोप है कि उन्हेंने आवास के सामने प्रदर्शनकारी पर हमला किया।
इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन किस तरह से प्रदर्शनकारी की पीट रहे हैं।
यहां देखें वीडियो-
#WATCH: Junaid Safdar & Zakaria Hussain, grandsons of former Pakistan PM Nawaz Sharif, arrested by London police for punching a demonstrator outside their residence in Park Lane yesterday. Junaid Safdar is the son of Maryam Nawaz & Zakaria Hussain is the son of Hussain Nawaz pic.twitter.com/FTEy3Rskkt
— ANI (@ANI) July 13, 2018
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नवासे जुनैद सफदर और पोते जकारिया हुसैन ने पार्क लेन स्थित उनके लंदन आवास के बाहर एक प्रदर्शनकारी को बीते गुरुवार को मारा था।
इसके बाद लंदन पुलिस ने नवाज शरीफ के नवासे जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। जुनैद सफदर नवाज शरीफ की बेटी मरियम के बेटे हैं और जकारिया, नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज की संतान हैं।