Advertisement
13 July 2018

VIDEO: नवाज शरीफ के पोते और नाती ने प्रदर्शनकारी को मारा, लंदन पुलिस ने किया गिरफ्तार

ANI

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नवासे जुनैद सफदर और पोते जकारिया हुसैन को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व पीएम के नवासे जुनैद सफदर और पोते जकारिया हुसैन पर आरोप है कि उन्हेंने आवास के सामने प्रदर्शनकारी पर हमला किया।

इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन किस तरह से प्रदर्शनकारी की पीट रहे हैं।

यहां देखें वीडियो-

Advertisement

 


न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नवासे जुनैद सफदर और पोते जकारिया हुसैन ने पार्क लेन स्थित उनके लंदन आवास के बाहर एक प्रदर्शनकारी को बीते गुरुवार को मारा था।

इसके बाद लंदन पुलिस ने नवाज शरीफ के नवासे जुनैद सफदर और जकारिया हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। जुनैद सफदर नवाज शरीफ की बेटी मरियम के बेटे हैं और जकारिया, नवाज शरीफ के बेटे हुसैन नवाज की संतान हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: VIDEO, Junaid Safdar, Zakaria Hussain, grandsons, Pak PM Nawaz Sharif, arrested, London police
OUTLOOK 13 July, 2018
Advertisement