Advertisement
19 April 2025

इजराइली सेना से लड़ता रहेगा हिजबुल्लाह, शीर्ष कमांडर कासिम ने कहा- "हथियारों ने हमें आजादी दी"

शीर्ष कमांडर नईम कासिम का हिजबुल्ला के टेलीविजन चैनल में भाषण प्रसारित किया गया जिसमें कासिम ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। पिछले वर्ष इजराइली हवाई हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर हसन नसरल्ला, उसके उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन और अन्य शीर्ष नेताओं के मारे जाने के बाद कासिम ने चरमपंथी संगठन की कमान संभाली थी।

पिछले साल नवंबर के अंत में संघर्षविराम समझौता लागू होने के बाद से इजराइली हवाई हमलों में लेबनान में आम नागरिकों और हिजबुल्ला के सदस्यों सहित कई लोग मारे गए हैं। इजराइल का कहना है कि वह दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बना रहा है।

पश्चिम एशिया के लिए अमेरिका के उप विशेष दूत मॉर्गन ऑर्टागस ने पिछले सप्ताह बेरूत का दौरा किया और लेबनान सरकार से न केवल लिटानी नदी के दक्षिण में इजराइल की सीमा पर बल्कि पूरे क्षेत्र पर अपना नियंत्रण स्थापित करने का आह्वान किया ।
 
कासिम ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘हम किसी को भी हिजबुल्ला के हथियार हटाने की अनुमति नहीं देंगे। इन हथियारों ने हमारे लोगों को जीवन दिया और स्वतंत्रता दी।’’

कासिम ने दक्षिणी लेबनान में दो अलग-अलग इजराइली ड्रोन हमले में दो लोगों के मारे जाने के कुछ घंटों बाद यह बात कही। इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमलों में हिजबुल्ला के दो चरमपंथियों को मार गिराया।

Advertisement

कासिम ने कहा,‘‘ क्या कोई हमसे ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय रक्षा रणनीति पर चर्चा करने की उम्मीद कर सकता है जब युद्धक विमान हमारे हवाई क्षेत्र में उड़ रहे हैं और दक्षिणी लेबनान पर कब्जा किया गया है? यह चर्चा नहीं है। यह आत्मसमर्पण है। पहले इजराइल को पीछे हटना चाहिए और अपनी उड़ानें बंद करनी चाहिए।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hezbollah, Hezbollah Israel fight, Israeli army, Hezbollah commander Qasim, Israel Hamas war
OUTLOOK 19 April, 2025
Advertisement