टेरर लिंक में केन्या में 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार
केन्या पुलिस ने आतंकी गतिविधि से जुड़े मामले में 10 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये सभी कथित तौर पर आतंकी फंडिंग, मनी लॉण्ड्रिंग और ड्रग तस्करी से जुड़े हैं। छापेमारी के बाद इन सभी को गिरफ्तार किया गया है।
केन्या के “द स्टार” अखबार ने मोंबासा पुलिस कमांडर जॉनस्टोन इप्वारा के हवाले से बताया है कि सभी संदिग्ध अवैध गतिविधियों में शामिल थे। इप्वारा ने बताया कि हमें शक है कि वे सभी अवैध व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हैं। इनमें से एक पाकिस्तान में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी का पिता है। उसकी पहचान मोहम्मद तस्लीम के रूप में हुई है। उसकी यहां एक कंपनी है, जो पाकिस्तान से चावल का आयात करती है।
मोंबासा सीआईडी के प्रमुख वाशिंगटन निज्रू ने बताया कि संदिग्धों की जांच के लिए वे अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे। द स्टार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तस्लीम को पाकिस्तान भेजा जा सकता है। ऐसा शक है कि उसकी कंपनी पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के लिए फंड देती है। दस्तावेजों के मुताबिक सभी 10 संदिग्ध पिछले चार साल से केन्या में रह रहे थे।