Advertisement
21 October 2020

चीन में कोरोना वायरस के 11 नए मामले

चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 11 नये मामले दर्ज किये गये हैं और ये सभी मामले विदेशी नागरिकों से संबंधित हैं।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को बताया कि देश में मंगलवार को विदेशी नागरिकों से संबंधित कोविड-19 11 नये मामले दर्ज किये गये। इनमें से गुआंगडोंग तथा सिचुआन में क्रमशः तीन-तीन, शंघाई तथा हेनान में क्रमश दो-दो और फुजियान में एक मामला दर्ज किया गया।

स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश में अब तक 2,918 विदेशी नागरिकों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है, जबकि 235 विदेशी नागरिकों का इस समय विभिन्न अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। देश में अब एक भी विदेशी नागरिक की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, कोरोना वायरस, 11 नए मामले, 11 new cases, coronavirus, in China
OUTLOOK 21 October, 2020
Advertisement