चीन में कोरोना वायरस के 127 नए मामले, दुनिया में अबतक 1.74 करोड़ से ज्यादा मामले
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। करीब 215 देश और प्रदेशों में हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में कोरोना से अब तक 1 करोड़ 74 लाख 99 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 6 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 10 करोड़ 9 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं।
वहीं कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या 1600 तक पहुंच गई है, इसके साथ ही अब तक 4,634,985 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 155,285 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 2,284,965 है।
चीन में कोरोना के 127 नए मामले
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 127 नए मामले की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 123 घरेलू प्रसार के मामले है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपनी नियमित रिपोर्ट में कहा कि घरेलू प्रसारित मामलों में से शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में 112 और लियाओनिंग प्रांत में 11 मामले सामने आए है। आयोग ने कहा कि गुरूवार को बीमारी से संबंधित कोई मौत नहीं हुई है।
दूसरा सबसे प्रभावित देश ब्राजील
बता दें कि दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश ब्राजील है यहां अबतक 2,613,789 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 91,377 लोगों की मौत हो चुकी है, और इस वायरस को हरा कर ठिक होने वालों की संख्या 1,824,095 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत है यहां अबतक 1,639,350 लोग संक्रमित हुए है और 35,786 लोगों की मौत हुई जबकि 1,059,093 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 834,499 लोग संक्रमित है और अबतक 13,802 लोगों की मौत हो चुकी है और 629,655 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।