Advertisement
07 February 2017

सीरिया सरकार ने कुख्यात जेल में दी 13,000 लोगों को फांसी : एमनेस्टी

google

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2011 से वर्ष 2015 के बीच सप्ताह में कम से कम एक बार करीब 50 लोगों के समूहों को मनमाने ढंग से मुकदमे की कार्यवाही करने, पीटने और फिर फांसी देने के लिए आधी रात को पूरी गोपनीयता के बीच कारागार से बाहर निकाला जाता था।

मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले समूह ने लिखा, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांधी रहती थी। उन्हें उनकी गर्दनों में फंदा डाले जाने तक यह भी नहीं पता होता था कि वह कैसे और कब मरने वाले हैं।

पीडि़तों में अधिकतर आम नागरिक थे जिनके बारे में एेसा माना जाता था कि वे राष्‍ट्रपति बशर-अल-असद की सरकार के विरोधी थे। फांसी के गवाह रहे एक पूर्व न्यायाधीश ने कहा, वे उन्हें 10 से 15 मिनट तक फांसी पर लटकाए रखते थे।

Advertisement

एमनेस्टी ने इसे युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध बताया है। एमनेस्टी ने सीरिया सरकार पर बंदियों का बार बार उत्पीड़न करके और उन्हें भोजन, पानी एवं चिकित्सकीय देखभाल से वंचित रखके तबाही की नीति अपनाने का आरोप लगाया। समूह ने पहले कहा था कि मार्च 2011 से देश में उत्पन्न हुए संघर्ष के बाद से करीब 17,700 लोग सीरिया में सरकार की हिरासत में मारे गए। एजेंसी 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीरिया, सरकार, कुख्यात जेल, 13, 000 लोग, फांसी, एमनेस्टी, amnesty, syria, jailed, hang, 13000, government
OUTLOOK 07 February, 2017
Advertisement