Advertisement
28 November 2025

खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के 22 आतंकवादी मार गिराए : पाकिस्तानी सेना

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों द्वारा एक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कम से कम 22 आतंकवादी मारे गए। देश की सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह अभियान बुधवार को उत्तरपश्चिमी प्रांत के डेरा इस्माइल खान ज़िले में उस सूचना के आधार पर चलाया गया कि वहां ‘‘फितना अल-खवारिज’’ से जुड़े आतंकवादी मौजूद हैं।

‘फितना अल-खवारिज’ शब्द का उपयोग पाकिस्तानी प्राधिकारी प्रतिबंधित टीटीपी के आतंकवादियों के लिए करते हैं।

Advertisement

सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया और भीषण गोलीबारी के बाद 22 आतंकवादी मारे गए। उसने बताया कि क्षेत्र में मौजूद किसी भी अन्य आतंकवादी के खात्मे के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 22 Tehreek-e-Taliban, Pakistan terrorists killed, Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan Army
OUTLOOK 28 November, 2025
Advertisement