सोमालिया: अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट में 276 की मौत, किसने दिया अंजाम?
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 276 हो गई है। जबकि 300 लोग घायल हुए हैं।
सोमालिया सरकार ने हमले को ‘राष्ट्रीय आपदा’ करार देते हुए अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी गुट अल-शबाब को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
The death toll rises to 276 as of now and around 300 injured as a result of yesterday's barbaric attack by terrorists' group Al-Shabaab at KM5 junction in #Mogadishu, #Somalia
— Abdirahman O. Osman (@engyarisow) 15 October 2017
अफ्रीका का यह चरमपंथी समूह पहले भी कई बार राजधानी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को निशाना बना चुका है। हालांकि इस चरमपंथी गुट ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बीबीसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शनिवार को विस्फोटकों से भरे ट्रक से एक होटल के प्रवेश द्वार पर हमला किया गया था।
Huge blast errupted near safari hotel @HassanIstiila @HussienM12 pic.twitter.com/PtIcUqgpuO
— Farah Bashir (@FarahBashirs) 14 October 2017
बताया जा रहा है कि 2007 में इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के विद्रोह शुरू करने के बाद से ये सोमालिया में हुआ सबसे बड़ा हमला है।
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन और नवनिर्वाचित सोमालियाई राष्ट्रपति के प्रशासन ने इस साल के शुरू में अल-शबाब के विरूद्ध सैन्य कार्रवाई तेज करने का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद अल-शबाब ने भी अपने हमले तेज करने का संकल्प जाहिर किया था।