Advertisement
16 October 2017

सोमालिया: अब तक के सबसे शक्तिशाली विस्फोट में 276 की मौत, किसने दिया अंजाम?

Twitter

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट हुआ। इस बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 276 हो गई है। जबकि 300 लोग घायल हुए हैं।

सोमालिया सरकार ने हमले को ‘राष्ट्रीय आपदा’ करार देते हुए अल-कायदा से जुड़े चरमपंथी गुट अल-शबाब को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

अफ्रीका का यह चरमपंथी समूह पहले भी कई बार राजधानी के महत्वपूर्ण क्षेत्रों को निशाना बना चुका है। हालांकि इस चरमपंथी गुट ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Advertisement

बीबीसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि शनिवार को विस्फोटकों से भरे ट्रक से एक होटल के प्रवेश द्वार पर हमला किया गया था।

बताया जा रहा है कि 2007 में इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के विद्रोह शुरू करने के बाद से ये सोमालिया में हुआ सबसे बड़ा हमला है।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन और नवनिर्वाचित सोमालियाई राष्ट्रपति के प्रशासन ने इस साल के शुरू में अल-शबाब के विरूद्ध सैन्य कार्रवाई तेज करने का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद अल-शबाब ने भी अपने हमले तेज करने का संकल्प जाहिर किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 276 killed, Somalia, most powerful, explosion, Who attacked
OUTLOOK 16 October, 2017
Advertisement