Advertisement
03 July 2020

पाकिस्तान के पंजाब में ट्रेन बस की हुई टक्कर, 29 लोगों की मौत; मरने वालाें में ज्यादा सिख तीर्थयात्री

Symbolic Image

पाकिस्तान के पंजाब में शुक्रवार को एक मिनी बस के ट्रेन से टकरा जाने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। इसमें ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे। अधिकारियों के मुताबिक शाह हुसैन एक्सप्रेस दोपहर 1.30 बजे कराची से लाहौर आ रही थी। लाहौर से करीब 60 किलोमीटर दूर फारुकाबाद में मानव रहित क्रोसिंग पर सिख तीर्थयात्रियों को ले जा रही मिनी बस को टक्कर मार दी। जिसमें 29 लोगों की मौत हो गई।

इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) को बताया कि टक्कर में कम से कम 29 लोग मारे गए हैं जिनमें से ज्यादातर पाकिस्तानी सिख थे।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 29 People Killed, Majority Pakistani Sikh Pilgrims, Bus Collides With Train
OUTLOOK 03 July, 2020
Advertisement