Advertisement
08 August 2016

मैक्सिको में भूस्‍खलन से 38 की मौत

google

राज्य के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में भी ऐसी ही परिस्थितियों में 10 अन्य लोगों की मौत हो गई। पेबला की सरकार ने कहा कि हुआउचिनांगो शहर में आम तौर पर जितनी बारिश पूरे महीने में होती है, वह महज पिछले 24 घंटे में हो गई है।

सरकार के प्रवक्‍ता ने कहा कि भूस्‍खलन में पहाड़ टूट कर घरों में गिर गए। जिसमें 8 नाबालिब समेत 11 लोगों की मौत हो गई। 

पेबला में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 200 लोग बेघर हो चुके हैं। वेराक्रूज में नदियां बारिश से भर गई हैं। दर्जनों परिवारों को बाढ़ग्रस्‍त क्षेत्र से निकाला गया है। एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मैक्सिको, भूस्‍खलन, 38 मौत, भीषण तूफान, बारिश, तूफान, rain, landsliding, 38 death, mexico
OUTLOOK 08 August, 2016
Advertisement