Advertisement
27 May 2015

काबुल में हमला, चार तालिबानी आतंकवादी ढेर

गूगल

इस हमले में कोई नागरिक या सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है। उप गृह मंत्री मोहम्मद अयूब सालंगी ने बताया कि घटनास्थल से एक रॉकेट ग्रेनेड लांचर, तीन स्वचालित राइफलों और एक हथगोले समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं। अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर सालंगी ने बताया है कि इस दौरान कोई भी नागरिक या सैन्यकर्मी हताहत नहीं हुआ है।

काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने एक अतिथिगृह के बाहर संवाददाताओं को बताया कि हमलावरों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने से पहले मार गिराया गया। यह अतिथिगृह हमलावरों का निशाना था। काबुल शहर के पूरे वजीर अकबर खान जिले में स्वचालित हथियारों की लगातार बौछार और भारी संख्या में विस्फोटों की आवाज बुधवार सुबह पांच बजे बंद हुई।

हमले वाली जगह पर कई दूतावास और विदेशी कपंनियां स्थित है। तालिबान ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: काबुल, अफगानिस्तान, तालिबानी हमलावर, मोहम्मद अयूब सालंगी, रॉकेट ग्रेनेड लांचर, अब्दुल रहमान रहीमी, Kabul, Afghanistan, Taliban bombers, Mohammad Ayub Salngi, rocket grenade launchers, Abdul Rahman Rahimi
OUTLOOK 27 May, 2015
Advertisement