Advertisement
30 April 2021

इजरायल में सामूहिक सभा में भगदड़, 44 लोगों की मौत, एक लाख से ज्यादा हुए थे शामिल

AP Photo

उत्तरी इजरायल में एक सामूहिक सभा में मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और अन्य 103 घायल हो गए। जिसमें से कई की हालत गंभीर है।

येरूशलम पोस्ट अखबार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिसमें बताया कि उत्तरी इजरायल में एक सामूहिक सभा में गुरुवार को मची भगदड़ में कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और अन्य 103 लोग घायल हो गए। जिसमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माउंट मेरन में लाग ओमर की छुट्टी मनाने के लिए यहां सामूहिक सभा आयोजित की गई थी।

कोरोनो वायरस के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में छूट के बाद लाग ओमर अवकाश इजरायल में पहला विशाल सार्वजनिक कार्यक्रम था। पुलिस के अनुसार इस समारोह में एक लाख से अधिक लोग शामिल हुए थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इजरायल में सामूहिक सभा, सामूहिक सभा में भगदड़, सामूहिक सभा में 44 की मौत, इजरायल में लोगों की मौत, कोरोनो वायरस, Stampede in Israel, stampede in the collective gathering, 44 deaths in the collective gathering, death of people in Israel, corono virus
OUTLOOK 30 April, 2021
Advertisement