यमन हमले के शिकार 20 से 13 भारतीय जिंदा, 7 लापता
यमन के होदिदाह बंदरगाह पर सऊदी अरब के सुरक्षा बलोें के हवाई हमलों में 20 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबरों को खारिज करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि 13 भारतीय जीवित है और सात लापता बताए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हमने मीडिया में आई उन खबरों को देखा है जिसमें यमन में भारतीय नागरिकों की मौत की बात कही गई है। जिबुती में भारतीय दूतावास स्थानीय सम्पर्क साधा हुआ है और हमें यह बात पता चली है कि दो नौकाओं में से एक बारबेरा (सोमालिया) और मोखा (यमन) के बीच से गुजर रही थी। उन्होंने कहा कि आठ सितंबर की दोपहर को नौकाएं हवाई बमबारी के निशाने पर आई। नौकाओं पर भारतीय चालक दल के 20 सदस्य सवार थे। इन भारतीय नागरिकों की पहचान के बारे में अभी और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दूतावास के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों के साथ सतत सम्पर्क में हैं और आज वे नाव के मालिक से भी मिलेंगे जिसके बाद और जानकारी मिल सकेगी। इससे पहले मीडिया में आई कुछ खबरों में वहां के निवासियों और मछुआरों के हवाले से कहा गया था कि यमन के होदेईदाह बंदरगाह पर ईधन तस्करोेें पर सऊदी अरब नीत गठबंधन बलों के हवाई हमले में कम से कम 20 भारतीय नागरिक मारे गए थे। उनका दावा था कि बंदरगाह के पास इन हवाई हमलों के निशाने में दो नौकाएं आई। उल्लेखनीय है कि यमन में भारत का कोई दूतावास नहीं है और वहां से नागरिकों को निकाले जाने के बाद अप्रैल में दूतावास बंद कर दिया गया था।
गौरतलब है कि यमन में सरकार समर्थित सैनिकों और हूती विद्रोहियों के बीच झड़पे पिछले साल से चल रही हैं। पिछले कई महीनों से सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन पर हवाई हमले हो रहे हैं।