Advertisement
30 October 2020

ग्रीस और तुर्की में जोरदार भूकंप के बाद आई सुनामी, भारी नुकसान की आशंका

पश्चिमी तुकी के इजमिर शहर में शुक्रवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए और इसकी वजह से इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है।शहर के महापौर कार्यालय ने यह जानकारी दी है। ग्रीक पब्लिक टेलीविजन ने कहा कि भूकंप ने समोस के पूर्वी ईजियन सागर द्वीप पर एक मिनी सुनामी का भी कारण बना, इमारतों को नुकसान पहुंचाया।

महापौर कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के झटके इजमिर शहर में महसूस किए गए और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 आंकी गई है। इससे पहले राष्ट्रीय आपदा और आपात प्रबंधन कार्यालय ने भी भूकंप की यही तीव्रता बताई थी। इसका अधिकेन्द्र इजमिर शहर के समीप सेफरलिसियर में दर्ज किया गया है। भूकंप के कारण अनेक मकानों और इमारतों को काफी नुकसान हुआ है।

सरकारी प्रसारक एनटीवी ने बताया कि हमें बुका ,बेराक्ली और बोरनोवा जिले में अनेक इमारतों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम तुर्की, 7 तीव्रता, भूकंप, तुर्की, earthquake, West Turkey, fearing great damage
OUTLOOK 30 October, 2020
Advertisement