Advertisement
06 July 2020

8 लाख भारतीयों को छोड़ना पड़ सकता है कुवैत, नेशनल असेंबली कमेटी ने प्रवासी कोटा बिल को दी मंजूरी

AP

कोरोना महामारी की वजह से देश-दुनिया में करोड़ों लोगों की नौकरी जा चुकी है। अब खाड़ी देश कुवैत में भी करीब 8 लाख भारतीयों को देश छोड़ना पड़ सकता है। दरअसल, नेशनल असेंबली कमेटी ने प्रवासी कोटा बिल को मंजूरी दे दी है। इस बिल के मुताबिक खाड़ी देश में विदेशी श्रमिकों की संख्या को कम करने की मांग की गई है। नेशनल असेंबली की कानूनी और विधायी समिति ने इस बिल को संवैधानिक मानते हुए मंजूरी  दी है।

बिल के मुताबिक खाड़ी देश में भारतीय नागरिकों की आबादी 15 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। गल्फ न्यूज ने कुवैत के एक अखबार का हवाला देते हुए कहा है कि इससे 8 लाख भारतीयों को कुवैत छोड़ना पड़ सकता है। देश में बड़े पैमाने पर करीब 1.45 मिलियन भारतीय रहते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले महीने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल सबाह ने प्रवासियों की कुल आबादी में से 70 फीसदी घटाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा था।

वर्तमान में कुवैत की जनसंख्या 4.3 मिलियन है, जिसमें से कुवैत की आबादी 1.3 मिलियन है। बाकी 3 मिलियन आबादी दूसरे देशों की है, जो यहां रहते हैं। तेल की कीमतों में भारी गिरावट और कोरोनो महामारी संकट की वजह से लगातार इस बात को उठाया जा रहा है। कानूनविद और सरकारी अधिकारियों ने कुवैत में विदेशियों की संख्या को कम करने का आह्वान सरकार से किया है।

Advertisement

असेंबली स्पीकर मारजुक अल-घनम ने कुवैत टीवी को बताया है कि वो और कानूनविदों के एक समूह द्वारा कुवैत में प्रवासियों की संख्या को कम करने के लिए एक बिल असेंबली में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि यदि ये बिल असेंबली में पास हो जाता है तो यह कानून बन जाएगा। कुवैत टाइम्स से स्पीकर मारजुक ने कहा कि देश के पास जनसंख्या संरचना को लेकर एक वास्तविक समस्या खड़ी है। क्योंकि यहां 70 फीसदी आबादी दूसरे देशों की हैं। जो सबसे गंभीर बात है वह यह कि प्रवासियों की 3.3 मिलियन में से 1.3 मिलियन आबादी या तो अनपढ़ हैं या केवल लिख-पढ़ सकते हैं। कुवैत को इनकी जरूरत नहीं है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gulf country news in Hindi, 8 Lakh Indians, Leave Kuwait, Approves Expat Quota Bill, कुवैत, नेशनल असेंबली कमेटी, प्रवासी कोटा बिल, गल्फ कंट्री
OUTLOOK 06 July, 2020
Advertisement