Advertisement
04 June 2016

पढ़ने की ऐसी ललक : 96 साल की उम्र में बने ग्रेजुएट

google

इसके साथ ही उन्होंने कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। टोक्यो में मीडिया ने शनिवार को खबर दी है कि इस साल के शुरूआत में आर्ट एवं डिजायन के क्योटो विश्वविद्यालय से कला स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद शेगेमी हिराता ने गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्डस का प्रमाण पत्र हासिल किया।

1919 में हिरोशिमा में जन्मे हिराता परिसर में एक सेलिब्रिटी बन गये हैं। उन्होंने जापान के योमिउरी समाचार पत्र को बताया, जिन छात्रों के मैं नाम भी नहीं जानता हूं, उन्होंने भी मुझे बधाई दी। उन्होंने कहा, इससे मुझे काफी ऊर्जा मिली। चीनी मिट्टी कला के अपने पाठ्यक्रम को 11 साल में पूरा करने वाले हिराता जोर देकर कहते हैं कि उन्होंने रिकार्ड नहीं बनाया है। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य 100 साल तक जीने का है। उन्होंने कहा, अगर मैं काफी तंदुरूस्त रहता तो कॉलेज जाना काफी मजेदार हो सकता था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जापान, विश्‍वविद़यालय, चीनी मिट्टी कला, स्नातक, 96 वर्षीय, japan, 96 year old, graduate, guinness world record
OUTLOOK 04 June, 2016
Advertisement