Advertisement
04 February 2017

अब्दुल बासित होंगे पाक के नए विदेश सचिव

google

विदेश विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे प्रधानमंत्री शरीफ ने विदेश कार्यालय के नए प्रशासनिक प्रमुख को नियुक्त करने के लिए विचार-विमर्श पूरा कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बासित की नियुक्ति का एलान अगले सप्ताह किया जा सकता है। 58 साल के बासित विदेश सचिव पद के दावेदारों में सबसे वरिष्ठ हैं।

जिनिवा स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि तहमीना जांजुआ, फ्रांस में पाकिस्तान के राजदूत गालिब इकबाल, डेनमार्क में पाकिस्तानी राजदूत मसरूर जुंजेओ और ब्रिटेन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद इकबाल हसन भी इस पद के दावेदारों में शामिल थे।

भारत में उच्चायुक्त की भूमिका संभालने से पहले बासित जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं।

Advertisement

अखबार के अनुसार बासित के लौटने के बाद पाकिस्तान भारत में अपने नए उच्चायुक्त के बारे में फैसला करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, विदेश सचिव, अब्दुल बासित, भारत
OUTLOOK 04 February, 2017
Advertisement