Advertisement
28 September 2016

भारत के बहिष्कार के बाद दक्षेस सम्मेलन स्थगित हुआ : नेपाली मीडिया

google

दक्षेस के संबंध में नेपाली मीडिया में आ रही खबरें महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस आठ सदस्यीय समूह का वर्तमान अध्यक्ष नेपाल है।

भारत ने अपने फैसले से नेपाल को अवगत करा दिया है। दक्षेस सम्मेलन में यदि एक भी सदस्य भाग लेने में असमर्थ हो तो सम्मेलन स्वाभाविक रूप से रद्द या स्थगित हो जाता है। जम्मू-कश्मीर के उरी में 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले में सेना के 18 सैनिकों के मारे जाने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण है।

भारत के अलावा दक्षेस के तीन अन्य सदस्यों बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को एेसा वातावरण बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है जिसमें सफल सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सकता। 1985 में गठित दक्षेस में वर्तमान में आठ सदस्य हैं अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेपाल, भारत, मीडिया, सार्क, पाकिस्‍तान, काठमांडो पोस्‍ट, india, pakistan, saarc, media, kathmando post
OUTLOOK 28 September, 2016
Advertisement