Advertisement
27 March 2018

अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन समेत 14 देशों ने 100 रूसी राजनयिकों को किया निष्कासित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा 60 रूसी राजनयिकों को निष्कासित करने के निर्देश देने के बाद 14 यूरोपीय देशों ने भी अपने देशों से दर्जनों रूसी राजनयिकों को अपनी धरती से बाहर निकाल दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमेरिका और यूरोपीय संघ के कई सदस्यों ने ब्रिटेन में इस महीने रूस के पूर्व जासूस पर केमिकल अटैक की घटना के प्रति सामूहिक प्रतिक्रिया देने की घोषणा की है। इसके तहत अभी तक अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड समेत 14 देशों ने रूस के 100 से अधिक राजनयिकों (खु्फिया अधिकारियों) को निष्कासित करने का ऐलान किया है।

पश्चिमी देशों द्वारा यूके के साथ एकजुटता दिखाने के प्रयासों की सराहना करते हुए, विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया, "हमारे सहयोगियों द्वारा आज की असाधारण अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया रूसी खुफिया अधिकारियों की सबसे बड़ी सामूहिक निष्कासन के रूप में बनी हुई है और हमारी साझा सुरक्षा की रक्षा में मदद करेगी रूस दया के साथ अंतरराष्ट्रीय नियमों को तोड़ नहीं सकता।"

Advertisement

आरटी समाचार के अनुसार, जर्मनी, फ्रांस और पोलैंड ने चार-चार राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है, उनके संबंधित विदेश मंत्रालय ने सोमवार को पुष्टि की है, जबकि नीदरलैंड, डेनमार्क और इटली के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे दो-दो राजनयिकों को निष्कासित करेंगे।  इधर लिथुआनिया ने तीन को निष्कासित कर दिया है और चेक गणराज्य एक ही को निष्कासित करेगा।

बता दें कि निष्कासित राजनयिकों पर खुफिया अधिकारी के रूप में काम करने का आरोप है। ये कार्रवाई ब्रिटेन में पूर्व रूसी जासूस पर केमिकल अटैक के बाद हुई है। इस हमले के लिए ब्रिटेन ने रूस को दोषी ठहराया है। वहीं, रूस ने इन आरोपों से इनकार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: US, 14 countries, Britain, expelled, 100 Russian diplomats
OUTLOOK 27 March, 2018
Advertisement