Advertisement
07 September 2018

गलत रनवे पर उतरा एयर इंडिया का विमान, बाल-बाल बचे 136 यात्री

एयर इंडिया की फ्लाइट शुक्रवार को मालदीव के गलत रनवे पर उतर गई। इस रनवे पर निर्माण कार्य प्रगति पर था। इस दौरान प्लेन के दो टायर पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। हालांकि फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट 320NEO ने शुक्रवार को मालदीव के लिए उड़ान भरी थी। बताया जाता है कि गलत निर्देश मिलने के कारण फ्लाइट एक ऐसे रनवे पर उतर गई जो चालू ही नहीं था। इस एयरपोर्ट का अभी निर्माण चल रहा है।

 जिस समय फ्लाइट रनवे पर उतरी उस वक्‍त फ्लाइट में 136 यात्री मौजूद थे। गलत रनवे पर फ्लाइट उतरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लेकिन पायलट की सूझबूझ से फ्लाइट को सही तरीके से रनवे पर उतार दिया गया। इस दौरान प्लेन के दो टायर पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Air India flight, AI263, nonoperational runway, under construction, Male Velana International Airport, Maldives
OUTLOOK 07 September, 2018
Advertisement