भारत में पांच दिन बंद रहेगा अल जजीरा
अल जजीरा ने बुधवार को केवल खाली स्क्रीन का प्रदर्शन किया जिस पर यह संदेश लिखा था, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश के अनुसार यह चैनल 22 अप्रैल को रात 12 बजकर एक मिनट से 26 अप्रैल 2015 को रात 12 बजकर एक मिनट तक उपलब्ध नहीं रहेगा। इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा था कि यह बात उसके संज्ञान में आई है कि अल जजीरा ने 2013 एवं 2014 में भारत का गलत नक्शा दिखाया था जिसके बाद मामले को भारत के महासर्वेक्षक के पास संदर्भित कर दिया गया।
एसजीआई ने महसूस किया कि अल जजीरा द्वारा प्रदर्शित किए गए कुछ नक्शों में जम्मू कश्मीर में भारतीय भूमि के एक अंश (पाक अधिकृत कश्मीर एवं अक्साई चिन) को भारत की भूमि के अंग के रूप में नहीं दिखाया गया है। उसने कहा कि चैनल ने लक्षदीप एवं अंडमान द्वीप को कुछ नक्शों में नहीं दिखाया है।
एसजीआई ने यह भी कहा कि यह नक्शा भारतीय सर्वेक्षण के कॉपीराइट मानचित्र के अनुरूप नहीं है तथा यह राष्ट्रीय मानचित्र नीति 2005 तथा रक्षा मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी की जाने वाली नक्शा प्रतिबंध नीति के प्रतिकूल है। विदेश मंत्रालय ने भी चैनल द्वारा गलत नक्शे को प्रसारित करने की ओर ध्यान दिलाया था।