Advertisement
01 March 2022

यूक्रेन संकट: 'आज ही कीव छोड़ दें भारतीय, कैसे भी निकलें', दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी

ट्विटर

यूक्रेन में रूस का हमला जारी है। इस बीच यूक्रेन के खराब हो रहे हालात को देखते हुए कीव स्थित भारतीय एंबेसी ने नई एडवाइजरी जारी है। ताजा एडवाइजरी में एंबेसी ने कहा है कि छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है।

एंबेसी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा है कि उपलब्ध ट्रेनों द्वारा या उपलब्ध किसी अन्य माध्यम से कीव को तत्काल छोड़ दें। भारतीय दूतावास ने भी लोगों से कहा है कि जैसे भी हो, वे लोग कीव शहर से बाहर निकल जाएं।

Advertisement

बता दें कि भारत ने यूक्रेन से अपने नागरिकों जिनमें अधिकांश छात्र हैं, को निकालने के लिए 'ऑपरेशन गंगा' अभियान चलाया हुआ है। केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे छात्रों समेत भारतीयों को बाहर निकालने की प्रक्रिया में समन्वय के लिए चार मंत्रियों को युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी देशों मे भेजने का सोमवार को फैसला लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ukraine, Ukraine Russia War, Kyiv, Indians, Kurian Crisis, Embassy, advisory
OUTLOOK 01 March, 2022
Advertisement