Advertisement
13 June 2015

कमाल, 40 लाख रुपये में बिकी यह चिट्टी

गूगल

यही वजह है कि उनकी लिखी एक चिट्ठी 62.5 हजार डॉलर (करीब 40 लाख रुपये) में नीलाम हुई। खास बात यह है कि इस चिट्ठी में महान वैज्ञानिक ने अपने बेटे को सापेक्षता के सिद्धांत और अणु बमों के बीच संबंध के बारे में बताया था। यह पत्र जब आईन्स्टीन ने लिखा था, उन्हीं दिनों जापान पर अमेरिका ने अणु बम गिराया था।

बृहस्पतिवार को प्रोफाइल्स इन हिस्ट्री में आईन्स्टीन के 27 पत्र नीलाम किए गए और कुल 4,20,000 डॉलर (करीब दो करोड़ 65 लाख रुपये) की राशि इस नीलामी से मिली। नीलाम हुए पत्रों में से दो पत्र वे थे जो आईन्स्टीन ने 1940 के दशक में लिखे थे। इन पत्रों में उन्होंने ईश्वर के बारे में अपने विचार लिखे थे। ये पत्र क्रमश: 28,125 डॉलर और 34,375 डॉलर में नीलाम हुए। अन्य पत्रों में इस प्रख्यात वैज्ञानिक ने मैक्कार्थीवाद, नाजीवाद और निजी मामलों पर अपनी राय जाहिर की है। प्रोफाइल्स इन हिस्ट्री के संस्थापक जोसेफ मैडालेना ने बताया कि विक्रेता ने कई वर्षों में इन पत्रों का संकलन किया था और वह अपनी पहचान भी नहीं बताना चाहता। ये पत्र अलग-अलग लोगों ने खरीदे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चिट्ठी, नीलामी, अल्बर्ट आईन्स्टीन, बेटे, सापेक्षता का सिद्धांत, अणु बम, जापान पर हमला
OUTLOOK 13 June, 2015
Advertisement