Advertisement
13 December 2017

उत्तर कोरिया पर बिना किसी शर्त के बातचीत को अमेरिका तैयार

FILE PHOTO

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु नि:शस्त्रीकरण मुद्दे पर अमेरिका बिना पूर्व शर्त के वार्ता शुरू करने को तैयार है।

वाशिंगटन में टिलरसन ने अटलांटिक काउंसिल फोरम में हुई एक बैठक में कहा, 'हम लोग पहली बैठक बिना किसी पूर्व शर्त के करने को तैयार हैं।' उन्होंने कहा, ' हम लोग मिलें और इस पर बात करें कि वार्ता कैसे होगी।' इससे उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका के रूख में नरमी प्रतीत होती है। इससे पहले अधिकारियों ने मांग की थी कि किम जोंग-उन प्रशासन हथियार छोड़ने पर विचार करने के संकेत दे।

बहरहाल, टिलरसन ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरिया पर आर्थिक एवं राजनयिक प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में दबाव बनाने संबंधी अभियान चलता रहेगा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि वाशिंगटन परमाणु शस्त्र वाले उत्तर कोरिया को स्वीकार नहीं करेगा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके (उत्तर कोरिया के) पास अमेरिका को अपनी जद में लेने वाले हथियार न हों।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: America, talks, North Korea, without any condition
OUTLOOK 13 December, 2017
Advertisement