Advertisement
24 October 2015

कश्मीर पर अमेरिकी‌ झिड़की के बाद पाकिस्तान ने बदले सुर

एएफपी

पाकिस्तान ने कहा है कि उसने कभी इस तरह की कोई मांग नहीं की है, बल्कि इस मामले पर केवल अपनी इच्छा से अमेरिकियों को अवगत कराया है। पाकिस्तान के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने  प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयान पर कहा, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कश्मीर के मसले पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता कारगर नहीं साबित हो रही है। हम तीसरे पक्ष की मध्यस्थता चाहते हैं। लेकिन हमने इस संबंध में अमेरिका से मांग नहीं की है। अजीज, अमेरिका के उस बयान के संबंध में सफाई दे रहे थे जिसमें अमेरिका ने कहा था कि वह तब तक मध्यस्थता के कोई प्रयास नहीं करेगा, जब तक भारत और पाकिस्तान दोनों इसके लिए आग्रह नहीं करते हैं।

 

अजीज ने इन खबरों का खंडन किया कि पाकिस्तान ने भारत और पाकिस्तान के आपसी विवादों को सुलझाने के लिए अमेरिका से मध्यस्थता करने की मांग की है। उन्होंने कहा,  शिमला समझौते के तहत यह निर्णय लिया गया था कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय रूप से अपने विवाद सुलझाएंगे। इस प्रकार की द्विपक्षीय वार्ताओं से पिछले 40 वर्षों में कोई परिणाम नहीं निकला है। तो फिर इसका समाधान कैसे निकलेगा? अजीज ने कहा, शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कहा था कि द्विपक्षीय प्रक्रिया काम नहीं कर रही है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और नियंत्रण रेखा पर बढती गोलीबारी पर ध्यान देना चाहिए। अजीज ने दावा किया कि शरीफ ने अमेरिकी मध्यस्थता के बारे में कभी नहीं कहा। उन्होंने कहा,  यह केवल कश्मीर का मुद्दा नहीं है, इससे क्षेत्रीय सुरक्षा को भी खतरा है।

Advertisement

 

हालांकि अजीज ने स्वीकार किया कि कश्मीर मसले पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की संभावना नहीं है। इस बारे में उन्होंने कहा,  इस मामले में अंतरराष्ट्रीय दबाव हो सकता है। लेकिन अमेरिका ने एक संयुक्त बयान में हमारी चिंताओं पर ध्यान देते हुए कहा है कि कश्मीर विवाद को सुलझाए जाने की आवश्यकता है। अजीज ने कहा कि संयुक्त बयान में कश्मीर और इसके समाधान का जिक्र एक बहुत अहम घटनाक्रम है। उन्होंने अमेरिका के बयान का हवाला देते हे कहा, संयुक्त बयान में कश्मीर को एक मुद्दा नहीं बल्कि विवाद बताया गया है। यह अहम है क्योंकि अमेरिका ने इस बयान में इस बात पर सहमति जताई है कि कश्मीर एक विवाद है। पहले यह एक मुद्दा था। यह भारत के लिए एक अहम संकेत है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सरताज अजीज, नवाज शरीफ, अंतरराष्ट्रीय समुदाय, अमेरिका, कश्मीर विवाद
OUTLOOK 24 October, 2015
Advertisement