Advertisement
23 April 2017

भारत के मुद्दों को लेकर अमेरिका में लाॅबिंग कर रहा है एमनेस्टी

अमेरिकी सीनेट के समक्ष पिछले सप्ताह रखे गएे अपनी त्रैमासिक लाॅबिंग क्लोजर रिपोर्ट में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 31 मार्च को समाप्त हुई साल की पहली तिमाही में भारत और अन्य देशों में मानवाधिकार संरक्षकों की सुरक्षा को विशेष लाॅबिंग मुद्दों की श्रेणी में रखा है। रिपोर्ट में ट्रम्प प्रशासन से जुड़े मुद्दों सहित अन्य कई मामलों को रखा गया है, जिसमें उसने सीनेट और अमेरिकी सरकार के अन्य विभागों के साथ लाॅबिंग की है।

हालांकि, रिपोर्ट में भारत संबंधी लाॅबिंग के अन्य मुद्दों का जिक्र नहीं है, लेकिन एनजीओ ने पीटीआई के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह दुनिया भर में सरकार के विभिन्न स्तरों पर मानवाधिकार मुद्दों को उठाता है ताकि अपने अनुसंधान, अभियान और अन्य मामलों में सहायता हासिल कर सके। एमनेस्टी की पुरानी रिपोर्ट से पता चलता है कि वह पहले भी भारत संबंधी मामलों में लाॅबिंग करता रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amnesty, US, lobbying, human rights, India
OUTLOOK 23 April, 2017
Advertisement