07 February 2015
मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री रामगुलाम गिरफ्तार
राम गुलाम की गिरफ्तारी के खिलाफ़ हिंद महासागर द्वीप के इस देश में उनके समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन किए।
एल एक्सप्रेस और ली मॉरीशियन अखबारों ने 67 वर्षीय रामगुलाम के वकील के हवाले से कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के लिए जेल में रखा गया। रामगुलाम ने दिसंबर में हुए संसदीय चुनावों में हार स्वीकार की थी।
एएफपी के एक संवाददाता के अनुसार रामगुलाम के समर्थकों और सरकार के समर्थकों के बीच राजधानी की सड़कों पर झड़पें हुईं, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर दिया। खबर के अनुसार हालात तनावपूर्ण हैं।
Advertisement
ली मॉरीशियन अखबार के अनुसार रामगुलाम की गिरफ्तारी 2011 में एक समुद्र तटीय संपत्ति में चोरी से जुड़ी है।