Advertisement
10 June 2015

जेटली 16 जून से 10 दिन की अमेरिका यात्रा पर

पीटीआई

सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा के दौरान वह न्यूयार्क, वाशिंगटन तथा सैन फ्रांसिस्को जाएंगे। न्यूयार्क यात्रा के दौरान वह न्यूयार्क स्टाक एक्सचेंज के अधिकारियों से चर्चा करेंगे, विदेशी संस्थागत निवेशकों से मिलेंगे तथा दो अमेरिकी संस्थानों के विद्यार्थियों से मिलेंगे। वाशिंगटन में उनका अमेरिकी वित्त मंत्री जैकब ल्यू से मिलने तथा सैन फ्रांसिस्को में अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के सदस्यों से विचार विमर्श करने का कार्यक्रम है।

अनेक क्षेत्रों को विदेशी निवेश के लिए खोलने के साथ ही भारत खुद को विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में पेश कर रहा है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को बल देने के लिए बीमा, रेलवे व चिकित्सा उपकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई नियमों में ढील दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरुण जेटली, अमेरिका, वित्त मंत्री, विदेशी निवेशक, Arun Jaitley, Finance Minister, US, New York Stock Exchange
OUTLOOK 10 June, 2015
Advertisement