Advertisement
17 May 2025

अमेरिका के सेंट लुइस में आए बवंडर और भीषण तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत

अमेरिका के सेंट लुइस में बवंडर और भीषण तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा फंसे हुए या घायल लोगों का पता लगाने के लिए तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।

शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के तार और खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। सेंट लुइस की मेयर कैरा स्पेंसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कम से कम चार लोगों की मौत होने की पुष्टि की।

स्पेंसर ने कहा, ‘‘यह वाकई विनाशकारी है।’’ उन्होंने कहा कि शहर में आपात स्थिति घोषित करने की प्रक्रिया जारी है। ‘नेशनल वेदर सर्विस’ ने संकेत दिया कि सेंट लुइस क्षेत्र मे मिसौरी के क्लेटन में अपराह्न दो बजकर 30 मिनट से दो बजकर 50 मिनट के बीच एक बवंडर आया।

Advertisement

मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि शुक्रवार को अप्पालाचिया समेत कई जगह बवंडर, ओलावृष्टि और भीषण तूफान की आशंका है। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को इलिनोइस के मैरियन के आसपास दुर्लभ बवंडर आपातकाल की चेतावनी दी और कहा कि बवंडर की पुष्टि हो गई है और यह जानलेवा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: four people died, tornado and severe storm, St. Louis, USA
OUTLOOK 17 May, 2025
Advertisement