Advertisement
06 March 2017

माली में सैन्य शिविर पर हमला, 11 सैनिकों की मौत

google

रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने राष्ट्रीय टीवी चैनल में आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से बताया कि जिहादियों ने सीमा पर स्थित बोउलेकेसी गांव में हमला किया जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

माली की सेना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार की सुबह आतंकियों ने बुर्किना फासो सीमा के करीब हमारे एक शिविर पर हमला किया था। उन्होंने बताया कि संकटग्रस्त पश्चिमी अफ्रीकी देशों में तैनात फ्रांसीसी सेना ने माली की सेना की मदद के लिए हमले वाले स्थान पर हेलीकाप्टर भेजे हैं।

क्षेत्रीय सुरक्षा सूत्र ने कहा कि यह हमला अंसारल इस्लाम ने किया था। यह एक जिहादी समूह है, जिसने दिसंबर में बुर्किना में हमला करके 12 सैनिकों को मार डाला था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: माली, सैन्य शिविर, हमला, 11 सैनिकों की मौत
OUTLOOK 06 March, 2017
Advertisement