Advertisement
20 June 2016

बुरी हरकत से नहीं आया बाज, पुलिस ने पैर में पहनाया जीपीएस टैग

google

स्‍थानीय मीडिया ने खबर दी कि एक ऐतिहासिक फैसले में लड़के को ‘आपराधिक व्यवहार आदेश’ सुनाया गया, जिसके तहत उसे छह महीने के लिए जीपीएस (ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम) टैग पैर में पहनना होगा। खबर में कहा गया कि अपराधी को हर समय इलेक्ट्रानिक टैग पहनना होगा ताकि पुलिस उसके हर कदम का पता लगा सके और उस पर निगरानी रख सके। इसमें कहा गया कि शुरूआत में उसे एक आदेश दिया गया लेकिन वह इसके बावजूद 14 साल की लड़की को धमकाने सहित कई अपराध में शामिल रहा। जिसके बाद उसे इस तरह की निगरानी में रखा गया है।

खबर में यह भी कहा गया है कि एक किशोर अदालत ने पिछले साल सेंधमारी और लूटपाट सहित कई अपराधों पर युवक के शामिल होने के बाद यह फैसला सुनाया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: लंदन, लड़का, बुरी हरकत, जीपीएस टैग, चोरी, डकैती, अदालत, court, gps tag, london, bad behave, boy
OUTLOOK 20 June, 2016
Advertisement