29 August 2016
दाना मांझी को बहरीन के पीएम प्रिंस खलीफा का मरहम, आर्थिक मदद दी
गल्फ डेली न्यूज की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अंग्रेजी अखबार ने बताया कि प्रधानमंत्री खलीफा दाना मांझी की खबर सुनकर मायूस हो गए और उनके अंदर परिवार की मदद की इच्छा जागी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मानवीय भाव के साथ बहरीन में स्थित भारतीय दूतावास को संपर्क किया और उस शख्स की आर्थिक मदद के लिए राशि दान की। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि यह रकम कितनी है और कब दी जाएगी। बता दें कि एक बहरीन दीनार 178 भारतीय रुपए के बराबर होता है।