Advertisement
29 August 2016

दाना मांझी को बहरीन के पीएम प्रिंस खलीफा का मरहम, आर्थिक मदद दी

google

गल्फ डेली न्यूज की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अंग्रेजी अखबार ने बताया कि प्रधानमंत्री खलीफा दाना मांझी की खबर सुनकर मायूस हो गए और उनके अंदर परिवार की मदद की इच्छा जागी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मानवीय भाव के साथ बहरीन में स्थित भारतीय दूतावास को संपर्क किया और उस शख्स की आर्थिक मदद के लिए राशि दान की। हालांकि मीडिया रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि यह रकम कितनी है और कब दी जाएगी। बता दें कि एक बहरीन दीनार 178 भारतीय रुपए के बराबर होता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दाना मांझी, बहरीन पीएम, खलीफा, आर्थिक मदद, ओडिशा, dana majhi, odisha, bahrain, pm, economic help, media, report
OUTLOOK 29 August, 2016
Advertisement